वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सड़क हादसा, बाइक सवार महिला की मौत

गाजीपुर के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देवकली के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, ककरही गांव निवासी हृदय सिंह यादव अपनी पत्नी पार्वती देवी (35) के साथ बाइक से नंदगंज जा रहे थे। इसी दौरान सैदपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठी पार्वती देवी ट्रेलर के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हृदय सिंह यादव इस हादसे में बाल-बाल बच गए।घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। रामपुर माझा थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...