गाजीपुर के लाल डा. संतोष कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में बने डीआईजी

Ghazipur news। गाजीपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा ने पुलिस सेवा में 14 वर्षों का सफल कार्यकाल पूरा करने वाले डॉ. संतोष कुमार सिंह, आईपीएस, को पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर प्रोन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर “पीपिंग सेरेमनी” का आयोजन किया गया, जहां श्री जुनेजा ने डॉ. संतोष कुमार सिंह को डीआईजी रैंक प्रदान की। इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के चीफ कन्वीनर डॉ. एस. मधुप ने भी डॉ. संतोष कुमार सिंह को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में जो योगदान दिया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि अपनी नई जिम्मेदारियों में भी डॉ. सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। डॉ. संतोष कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए एक नई जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर डीजीपी श्री जुनेजा ने डॉ. सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. सिंह जैसे अधिकारियों के प्रयास से विभाग की छवि मजबूत होती है और जनता का विश्वास बढ़ता है। समारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने डॉ. संतोष कुमार सिंह को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...