पत्नी से विवाद के बाद वृद्ध ने लगाई फांसी, गांव में मचा कोहराम

गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पारिवारिक कलह एक दर्दनाक मोड़ पर आ गया। मंगलवार की रात 60 वर्षीय वृद्ध गोरख पांडेय ने पत्नी से विवाद के बाद घर से निकलकर शीशम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
गांव के स्वर्गीय स्वरूप पांडेय के पुत्र गोरख पांडेय का मंगलवार रात भोजन के बाद पत्नी से कहासुनी हो गई। विवाद के बाद वे चुपचाप घर से बाहर निकल गए। देर रात पत्नी नींद में चली गई और सुबह गांव वालों की नजर खेत के पास पेड़ से लटके शव पर पड़ी।सुबह करीब 6 बजे जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की ओर गए, तो यह हृदयविदारक दृश्य देख सन्न रह गए। देखते ही देखते गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े।गोरख पांडेय गांव में अपनी पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनका बेटा दीपक पांडेय बनारस में अपनी पत्नी के साथ निजी नौकरी करता है।सूचना मिलते ही नोनहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक, मृतक के पुत्र की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...