नौतफा के चपेट में आने से अचेत होकर गिरा वृद्ध की मौत

खानपुर। सामान खरीदारी करने आए वृद्ध किसान भीषण गर्मी लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा। राहगीरों ने जब तक किसान को निजी अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी गांव निवासी लालता राम (65) अपने रोजमर्रा का सामान खरीदने सौना चट्टी पर आया था। खरीदारी करते समय अचानक अचेत होकर गिरा वृद्ध के सीने में दर्द हुआ दुकान पर वह अचानक अचेत होकर गिर पड़ा। वृद्ध के दुकान पर गिरते ही आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए और समाजसेवी प्रमोद यादव ने वृद्ध को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ.ने बताया कि वृद्ध की मौत का कारण पता नही चल सका क्यों कि वह जब अस्पताल आए थे,तब उनकी मौत हो चुकी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध की मौत धूप लगने के कारण हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी पुष्पा देवी व तीन बेटों व दो बेटी का रोरोकर बुरा हाल था।परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...