आपत्तिजनक हाल में पकड़े जाने पर सल्फास खाने वाले देवर-भाभी की अस्पताल में मौत

गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में आपत्तिजनक हाल में सास द्वारा पकड़े जाने पर सल्फास का सेवन करने वाले देवर व भाभी की आखिरकार दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। बिशुनपुरा गांव में बुधवार की रात में देवर व भाभी को सास ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था। भाभी का अपने पति के चचेरे भाई से पहले से ही प्रेम संबंध था। जिसकी जानकारी परिजनो को हो गई थी। काफी विवाद हुआ तो इसके बाद उसका पति अपनी पत्नी को लेकर अपने कार्यस्थल पुणे में ही रहता था। उसका एक 9 साल का बेटा भी है। 3 माह पूर्व वो गांव आया और पत्नी यहीं रह गई और पति काम पर चला गया। इस बीच उसकी पत्नी का फिर से देवर से संबंध बन गया। बुधवार की रात में भी भाभी व देवर आपत्तिजनक अवस्था में थे। उसी समय सास ने उन्हें देख लिया और उस समय भी उन्होंने जमकर दोनों को फटकारा। जिसके बाद आत्मग्लानि में दोनों ने घर में रखा सल्फास खा लिया। दोनों की हालत काफी अधिक बिगड़ गई तो दोनों को सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर करने के बाद गुरूवार की रात साढ़े 7 बजे भाभी व उसी रात साढ़े 9 बजे देवर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक 2 भाईयों में छोटा था। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...