विकास की रफ्तार नहीं रुकेगी लक्ष्य अब पहला स्थान- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव

गाजीपुर। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘आकांक्षात्मक विकास खंड 2024–25’ के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में गाजीपुर जनपद का देवकली ब्लॉक ने प्रदेश भर में तृतीय स्थान हासिल किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रदेश सरकार ने देवकली ब्लॉक को ₹1 करोड़ का विशेष विकास अनुदान प्रदान किया है।इस सफलता पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र लाल यादव ने समस्त देवकली क्षेत्र की जनता एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सम्मान पूरी टीम के समर्पण और लगातार मेहनत का परिणाम है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारा एक ही मकसद है — देवकली का समग्र और स्थायी विकास। सड़क हो या नाली, स्वास्थ्य हो या शिक्षा — हम हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से कर रहे हैं। जनता की समस्याएं ही हमारी जिम्मेदारी हैं और हम इसके लिए 24×7 मैदान में हैं।”योजना के तहत प्रदेश के सभी ब्लॉकों का अलग-अलग मानकों पर मूल्यांकन किया गया, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, ग्रामीण जीवन स्तर और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन शामिल था। देवकली ब्लॉक ने इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने आगे कहा “हम इस एक करोड़ की धनराशि को पारदर्शी ढंग से उन योजनाओं में खर्च करेंगे, जो सीधे जनता के जीवन को बेहतर बनाएंगी। हमारा अगला लक्ष्य है – देवकली को प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचाना।”उन्होंने बताया किआकांक्षात्मक विकास खंड योजना का उद्देश्य राज्य के पिछड़े और जरूरतमंद क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी सुधार लाना है — और देवकली ब्लॉक इसी सोच के साथ दिन-रात आगे बढ़ रहा है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह सकुशल संपन्न

उपेंद्र उपाध्याय रोहनिया । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा चितईपुर...

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...