सिधौना: बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी स्कूल में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तिरंगा अंगीकार दिवस मनाया। बच्चों ने भाषण, कविता और चित्रकला प्रदर्शनी से राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया। डॉ नीरज यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान और शौर्य का प्रतीक है हमारा तिरंगा ध्वज। जिसकी आन बान और शान के लिए अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और जवानों ने कुर्बानियां दी है। किसी भी राष्ट्र के लिए उसका ध्वज एक अंतरराष्ट्रीय पहचान साबित होता है। देश की आजादी के बाद संविधान निर्माताओं ने जब ध्वज का स्वरूप बनाना शुरू किया तब भारतीय भौगोलिक परिस्थितियों और संस्कृति को ध्यान में रखकर तिरंगे का स्वरूप बनाया है। तिरंगा ध्वज के रचनाकार पिंगली वेंकैया एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रारंभिक संस्करण की रचना के लिए जाना जाता है। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी भूमिका के अलावा वेंकैया एक व्याख्याता, लेखक, भूविज्ञानी, शिक्षाविद्, कृषक और बहुभाषी भी थे।