गाजीपुर। पारिवारिक जमीन विवाद के चलते रिश्तों का खून कर देने वाली सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना कोतवाली पुलिस ने मां, पिता और बहन की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।घटना बीते 27 जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्र के डिलियां गांव में सामने आई थी, जब आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन (38 ) ने पारिवारिक भूमि विवाद के चलते अपने पिता शिवराम यादव (65), माता जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की एक-एक कर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। मामले में वादी अमरनाथ यादव की तहरीर पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 564/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभय यादव को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में किया दिल दहला देने वाला खुलासा:
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसकी बहन की दो बार शादी हुई थी, लेकिन दोनों ही बार वैवाहिक जीवन असफल रहा। उसने बताया कि बहन कुसुम ने माँ-बाप को अपने पक्ष में कर उसके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था और उसकी 1 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन अपने नाम करा ली थी। इसी रंजिश व संपत्ति के लालच में आकर उसने एक ही दिन में तीनों की हत्या कर दी। मैं उस समय क्रोध और जमीन के लालच में था साहब… बहन, माँ और फिर पिता को कुल्हाड़ी से मार डाला, अभियुक्त अभय यादव ने बताया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय टीम, थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक श्री रोहित मिश्रा (प्रभारी स्वाट टीम) मय टीम शामिल रहे।