गंगा स्नान बना काल 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुआपुर गांव निवासी गोपी के रूप में हुई है। घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है, लेकिन 14 घंटे बीत जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर तहसीलदार और थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि रात तक एनडीआरएफ की टीम पहुंच जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खोजबीन में हर संभव मदद की जाएगी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राना सिंह करंडा, जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान मुन्ना कुमार व पवन पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। साथ ही, गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गंगा में नहाने के दौरान हर साल कई जानें जाती हैं, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम अब भी नदारद हैं। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...