बैंक मित्र से दिनदहाड़े 5.45 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार, हवाई फायरिंग से मचा हड़कंप

गाजीपुर। जिले के रामपुर माझां थाना क्षेत्र अंतर्गत रद्दीपुर चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर तीन बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक मित्र से 5 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामपुर थाना क्षेत्र के धरवां गांव निवासी छोटेलाल प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति एक अधिकृत बैंक मित्र हैं, जिनकी दुकान देवचंदपुर गांव में स्थित है। शुक्रवार को वे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) बासुपुर शाखा से 5 लाख 45 हजार रुपये निकालकर अपने बैग में रखकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रद्दीपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। छोटेलाल के विरोध करने पर बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही छोटेलाल ने जान बचाने के लिए रुपयों से भरा बैग छोड़ दिया, जिसे लूटकर बदमाश तेजी से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। पीड़ित बैंक मित्र ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सीओ सिटी, रामपुर माझां थाने के प्रभारी, और नंदगंज थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित लूटेरों का चेहरा ठीक से नहीं देख सका है। रामपुर माझां थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित रूटों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...