गाजीपुर। देवकली ब्लॉक के लोनेपुर हरिजन बस्ती तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बस्तीवासी अंगद कुमार उर्फ़ विनय ने बताया कि दस साल पहले बाघी ग्राम से लोनेपुर तक खड़ंजा बिछाकर संपर्क मार्ग बनाया गया था। अब उस पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और बारिश में कीचड़ से हालात और बिगड़ जाते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मुख्य मार्ग से बस्ती तक पक्का सड़क निर्माण कराने की मांग की है।