खानपुर (गाजीपुर): बाबा विश्वनाथ महाविद्यालय तेलियानी में छात्राओं ने साइकिल तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों में राष्ट्रभावना जगाया। मुख्य अतिथि व स्नातक एमएलसी के भावी उम्मीदवार सुभाषचंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत आज अमेरिका के भी दबाव में नही आ रहा है। मोदिकाल में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल रहा है। जातिबल, बाहुबल और धनबल से राजनिति करने वालों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ रहा है। जनता के बीच कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को जीत का उपहार मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज के दौर की राजनीतिक दिशा और दशा बदल दी है। केंद्र और राज्य सरकारों के जन लोकप्रिय योजनाएं लाभार्थियों को सुलभता से मिल रहे है। इसलिए भाजपा सरकारें बार बार चुनाव जीत रहीं है। भारत भूमि की नदियां, उपजाऊ खेत, पर्वत, खनिज खदानें, औषधीय संपत्तियां, कोयला और ऊर्जावान संपदाएं हमारे अनमोल खजाने है। जिनका संतुलित सदुपयोग कर हम आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकते है। वरिष्ठ भाजपा नेता रामतेज पांडेय ने कहा कि 14 अगस्त देश के बंटवारे की असहनीय पीड़ा और विभाजन की भयावहता को पीढ़ियों तक भुलाना मुश्किल है। इस बंटवारे में लाखों लोगों ने अपने प्राण गवां दिए एवं हजारों परिवारों को अपना घर बार छोड़कर विस्थापन का दुख सहना पड़ा। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी अमर आत्माओं और पीड़ित जनों को श्रद्धांजलि राष्ट्र नम आंखों से दे रहा है। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ परशुराम यादव ने तीन सौ छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमशंकर सिंह और संचालन कैलाश यादव ने किया। शिवप्रकाश त्रिपाठी, अवधेश सिंह, कमलेश सिंह पिंटू, बच्चेलाल यादव, जंगबहादुर, रामकुमार सिंह, कृष्णप्रताप सिंह चक्कू रहे।