समाधान दिवस में 258 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 27 मामलों का निस्तारण

गाजीपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जखनियां में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा की उपस्थिति में तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कुल 74 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर चार मामलों का निस्तारण किया गया।जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातों तहसीलों की सूचना के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 258 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 27 मामलों का निस्तारण किया गया।इसी क्रम में तहसील सदर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राप्त 25 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से दो, तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राप्त 15 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से तीन, कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राप्त 21 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से दो का निस्तारण,तहसील मुहमम्दाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आये 20 शिक़ायती प्रार्थना पत्रों में से चार का, तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राप्त 22 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से चार का एवं तहसील जमानियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्राप्त 81 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से आठ मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने आम जनमानस की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया तथा शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद और आपसी विवाद एक ही विषय से सम्बन्धित होते हैं, इसलिए राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विवादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। तहसील के समस्त लेखपालों को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ता की छोटी-छोटी समस्याएँ जिनका तत्काल निस्तारण किया जा सकता है। उसके लिए किसी व्यक्ति को परेशान न किया जाये। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता अक्षम्य होगी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, तहसीलदर जखनियां, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...