गाजीपुर। जम्मू काश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा सोमवार को गाजीपुर पहुंचे।गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क पहुंच कर एलजी मनोज सिन्हा ने शहीद दिवस समारोह में शिरकत की।इस दौरान उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए 8 स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।मुहम्मदाबाद के शहीद पार्क में अष्ट शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित था।स्वाधीनता संग्राम आंदोलन के दौरान 18 अगस्त 1942 को मुहम्मदाबाद में 8 स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजो की गोली लगने से शहीद हुए थे।इन अष्ट शहीदों की स्मृति में हर वर्ष 18 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने देश की गौरवशाली परम्परा का जिक्र करते हुए देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले शहीदों को याद किया।उन्होंने देश के विकास और समृद्धि के लिए हर नागरिक के कर्त्तव्यों को रेखांकित किया।