गाज़ीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के रुकंदीयापुर, अंधऊ गांव में सोमवार की शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पोखरे में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष बिंद (35 वर्ष) पुत्र रामजन्म बिंद निवासी रुकंदीयापुर, अंधऊ के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, संतोष बिंद शाम लगभग पांच बजे शौच के बाद पोखरे पर पानी लेने पहुंचे थे। इसी दौरान वह पोखरे में डूब गए और उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा और मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पोखरे में डूबने से युवक की हुई मौत, गांव में पसरा मातम
