तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति में जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रेलर के थक्के से बाइक के पीछे बैठी महिला की ट्रेलर से कुचलकर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी दिनेश सिंह कुशवाहा अपनी पत्नी रेखा देवी (35) के साथ मुहम्मदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में नजदीकी रिश्तेदार को देखने गई थी। शाम के बाहर दिनेश अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर बाइक से घर भदौरा जा रहे थे। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आ रहा तेज रफ्तार टेलर ने जीरो पॉइंट के कुछ दूरी आगे एनएच 31 पर जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। इस हादसे में दिनेश सिंह कुशवाहा तथा उनकी पुत्री को हल्की फुल्की चोटें आई हैं और वह बाल बाल बच गए।स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला रेखा देवी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि हादसे में घायल रेखा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई शव को मर्चरी में रखा गया है अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...