गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के दलीपरायपट्टी गांव में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को योगी के भेष में भिक्षा मांगते हुए पकड़ा। ग्रामीणों द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान वहां पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह घबराकर भागने लगा। ग्रामीणों ने दौड़कर उसे पचईपट्टी गांव की राजभर बस्ती से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर मिले आधार कार्ड और बैंक पासबुक से उसकी पहचान मऊ जिले के नवापुरा खालसा निवासी सोहराब पुत्र फुलबदन के रूप में हुई। ग्रामीणों की सूचना पर सादात थाना पुलिस ने मंगलवार रात करीब 10 बजे युवक को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है। आईबी के अधिकारी भी थाने पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं। उधर पूछताछ में सोहराब ने बताया कि उसके साथ आठ अन्य मुस्लिम युवक भी योगी वेश में अलग-अलग जगहों पर घूमते हैं। बुधवार को सोहराब के घर से अरशद उर्फ मुन्ना और नवापुरा खालसा के पूर्व प्रधान के पुत्र भोला सिंह , सत्यप्रकाश सिंह भी थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि नवापुरा खालसा मूल रूप से आजमगढ़ जिले में है। यहां ठाकुर समुदाय के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। इस बस्ती के अधिकांश मुस्लिम योगी के वेष में भिक्षाटन करते हैं।