गाजीपुर। बैंकमित्र लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रामपुर मांझा थाना पुलिस ने लूट की साजिश में शामिल दो मुखबिरों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी वारदात की जानकारी लुटेरों तक पहुंचाते थे और गिरोह के राजदार बने हुए थे।थाना प्रभारी निरीक्षक मय हमराह टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर चकेरी स्थित बुढ़उ बाबा मंदिर के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस तरह हुई रोहित चौधरी (22 वर्ष) पुत्र विनोद चौधरी, निवासी ग्राम सरौली, थाना करंडा,ओमकार प्रजापति (23 वर्ष) पुत्र कैलाश प्रजापति, निवासी ग्राम धरवां, थाना रामपुर मांझा।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुर मांझा में मुकदमा संख्या 086/2025 धारा 309(4), 317(2) व 61(क)(ख) बीएनएस दर्ज है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बैंकमित्र लूटकांड का खुलासा, दो मुखबिर गिरफ्तार
