एसपी डीएम ऑफिस पर लोगो ने किया प्रदर्शन स्कूली छात्र आदित्य की हत्या का मामला पकड़ा तूल

गाजीपुर । सनबीम स्कूल में छात्र आदित्य की हत्या को लेकर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा के साथ ही स्कूल प्रशासन पर भी कार्यवाही की मांग की। मालूम हो कि 18 अगस्त की सुबह छात्रों के बीच मारपीट के बाद चाकूबाजी में आदित्य वर्मा नाम के छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना में कई अन्य छात्र भी घायल हुए थे।
पुलिस ने नौवीं कक्षा के आरोपी दो छात्रों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद 15-20 मिनट तक खून से लथपथ छात्र को स्कूल में ही रखा गया। समय पर अस्पताल न ले जाने के कारण अधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हुई।प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल और स्वर्णकार संघ ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मुलाकात की है। उनका कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी न तो जिला प्रशासन और न ही स्कूल प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति पीड़ित परिवार से मिला है।व्यापारी संगठनों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही को मौत का कारण बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी मांग की है। प्रदर्शन में शामिल मृतक आदित्य के पिता शिवजी वर्मा ने आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ ही स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।मृतक की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए चेतावनी दी है कि न्याय नहीं मिलने पर वे मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जाएंगी। यदि वहां से भी न्याय नहीं मिला तो विद्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगी।प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रक सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही। जिला प्रशासन रफा दफा करने की कोशिश कई दिनों के बाद भी स्कूल पर कार्रवाई नहीं न कोई गिरफ्तारी आखिर कौन है जिम्मेदार।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...