वाराणसी से उपेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट

वाराणसी/-समृद्धि लग्जरी अपार्टमेंट में रहने वाले सदस्यों ने इस अपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने के कारण अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया तथा उन्होंने इस अपार्टमेंट के बनाने वाले तीनों बिल्डर्स क्रमशः श्री अरुण कुमार जायसवाल,श्री ओम प्रकाश जायसवाल तथा श्री अरुण कुमार अग्रहरी से यह मांग किया कि यदि बिल्डर्स तत्काल प्रभाव से सभी सुविधाएं नहीं देंगे,तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।इसके अतिरिक्त जो लोग इस अपार्टमेंट मेमें रह रहे है उन्होने बताया कि इस अपार्टमेंट में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था तरीके से नहीं की गई है तथा फ्लैट देते वक़्त जिन सुख सुविधाओं को देने की बात की गई थी वो भी पूरी नहीं की गई है,जगह जगह सीवर का ढक्कन टूटा और खुला रहता है,यहां तक की इतने बड़े अपार्टमेंट में कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है,साथ ही साथ इस बिल्डिंग में दो लिफ्ट है लेकिन अभी तक एक ही लिफ्ट चालू की गई है,जो हमेशा खराब रहती है, लिफ्ट हमेशा किसी न किसी फ्लोर पर फँस जाती है,और उस लिफ्ट के लिए किसी गार्ड की अलग से व्यवस्था भी नहीं की गई है,जन्ररेटर है पर उसमें शायद ही कभी तेल रहता हो,लाइट जाने पर कभी कभी पूरा अपार्टमेंट अंधेरे मैं डूब जाता है,यदि कोई अनहोनी होती है,तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? वैसे भी अपार्टमेंट में छोटी छोटी चोरियां होती रहती है,जिसके लिए अपार्टमेंट के लोग आपस में ही लडते झगडते रहते है,कभी किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है और सबसे आवश्यक बात की अभी तक इस अपार्टमेंट में समिति का गठन नहीं हुआ है।समिति/सोसाइटी का सारा पैसा बिल्डर्स हडपने के चक्कर में लगे है।इस अपार्टमेंट को जिन बिल्डर्स ने मिलकर बनाया है,उनके नाम क्रमशः श्री अरुण कुमार जायसवाल (मोबाइल न- 9161501247 & 8299005154) श्री ओम प्रकाश जायसवाल (मोबाइल न- 9431028470 &7 007419296),तथा श्री अरुण कुमार अग्रहरी इन तीनो लोगों को हम लोगों ने मौखिक रूप से तथा तीन बार रजिस्टर्ड पत्राचार के द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में बताया,लेकिन इन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की और झूठा आश्वासन दिया की हो जाएगा।ऐसा करते करते लगभग 7 साल (2017-2025) बीत गए और हम लोगों की परेशानी जस की तस बनी रही।ये बिल्डर्स हमेशा झूठा आश्वासन देकर चले जाते है।