*वाराणसी से उपेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट*
रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहे पर मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे हाईवे स्थित सर्विस रोड पर ऑटो स्टैंड के पास अचानक गिरकर एक अज्ञात लगभग 60 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी। जिसकी खबर ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने मोहन सराय पुलिस चौकी के पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध का तलाशी लिया जिसके दौरान उसके कुर्ता की जेब से दवा तथा उसके पास मिले झोले में कपड़ा मिला। उसके पास से कोई पहचान संबंधी कागजात न मिलने से पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से काफी देर तक मृतक की पहचान कराने की कोशिश किया लेकिन मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो पाया। पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध की शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक सफेद कलर का गमछा, हल्का बादामी कलर का कुर्ता तथा सफेद कलर की धोती व काला कलर का प्लास्टिक का जूता पहना हुआ है जिसके पास कपड़ा रखा सफेद कलर का एक प्लास्टिक का झोला मिला।
