चोरी की घटना में शामिल पांच  को राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

*उपेंद्र उपाध्याय*

राजातालाब। राजातालाब पुलिस टीम ने मातलदेई में बिगत दिन हुई चोरी की घटना में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्कीचक निवासी सोविन्द विश्वकर्मा 28 वर्ष, अरविन्द विश्वकर्मा 25 वर्ष, राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई निवासी अजीत कुमार विन्द उम्र 22 वर्ष,तथा चन्दन विन्द 28 वर्ष, गौरा निवासी अजय कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने एक फास्ट फूड दुकान से तवा, कूकर, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर सहित अन्य घरेलू सामान चोरी किए थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें तवा, कूकर, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, भगोना, प्लास्टिक की टोकरी, लोहे की हथौड़ी और प्लास्टिक का डिब्बा शामिल है।इस मामले में थाना राजातालाब पर मुकदमा अपराध संख्या 0202/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने बताया कि पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया और आखिरकार उन्हें मातलदेई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की और उन्होंने बताया कि पैसों की आवश्यकता के कारण उन्होंने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। दुकान में नकदी न मिलने पर उपरोक्त सामान चोरी कर लिये थे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...