टीबी मुक्त भारत अभियान में जन भागीदारी जरूरी

(गाजीपुर): सिधौना स्थित सिद्धनाथ धाम पर टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा संगठन हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट की ओर से सिद्धनाथ महादेव धाम परिसर में सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल अस्सी लोगों ने जांच कराया। जहां आठ टीबी संक्रमित लोगों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कमला मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत ने एनटीईपी के माध्यम से टीबी को खत्म करने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। एचएलएफपीपीटी द्वारा आयोजित टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के नेशनल प्रोग्राम एक्सपर्ट डॉ आसिफ सफीक ने इस शिविर में ट्यूबरकुलोसिस सम्बंधित बीमारी के विषय में मरीजों एवं अन्य लोगों को परामर्श दिया। इस कार्यक्रम के स्टेट हेड डॉ मनोज गोविल ने बताया कि वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त देश बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के चयनित 18 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गाजीपुर जिले के सिधौना स्थित सिद्धनाथ धाम में यह शिविर आयोजित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता शिवाजी मिश्रा ने सभी लोगों को टीबी मुक्त भारत अभियान का शपथ दिलाया। शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह, जिला समन्वयक पीपीएम डॉ अनुराग पांडेय, पर्यवेक्षक महताब खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सौरभ सिंह ने लोगों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक किया। निःशुल्क टीबी जांच एवं स्क्रीनिंग शिविर में डॉ प्रकाश पांडेय, डॉ वीके राय, उर्मिला सिंह, ममता यादव, विद्या चौहान, गंगा चौबे, प्रीति वर्मा रहे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...