वर्तमान सरकार कॉर्पोरेट घरानो के लिए काम कर रही है-  अमेरिका सिंह यादव

गाजीपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करण्डा की बैठक चोचकपुर में संपन्न हुई।जिसे सम्बोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि पार्टी का शताब्दी वर्ष चल रहा है।आजादी से लेकर आज तक की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है।पहले नेताओं में देश प्रेम,त्याग,बलिदान,कुट कुट कर भरा हुआ था। निःस्वार्थ भाव से उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था।उनसे प्रेरणा लेकर हमे कर्तब्य पथ पर डट कर संगठन को विस्तार देकर उसे मजबूत करना होगा।उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार कॉर्पोरेट घरानो के लिए काम कर रही है। प्रस्तुत बजट में औदयोगिक पूंजीपतियों को टच नही किया गया है।मध्यम वर्ग के लिए टैक्स छूट का हो हल्ला मचा है।लेकिन रुपये के अवमूल्यन और महंगाई के चलते उनके जीवन में खुशहाली नही आने वाली है।आम जनता के लिए वजट में कुछ नही है। महंगाई,बेरोजगारी को सम्बोधित नही किया गया।किसानो को कुछ नही मिला। आर्थिक विषमता को कम करने का कोई प्रावधान नही है।चुनाव वाले प्रदेशो को कुछ जरूर मिला है।इसलिए समाज में क्रांतिकारी गुनात्मक परिवर्तन के लिए संघर्ष करना होगा। बैठक में ब्लॉक मंत्री शिवमूरत बिंद ने संगठनात्मक,कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।पार्टी के वरिष्ठ नेता बब्बन यादव,सूर्यनाथ बिंद,ताराचंद पाण्डेय,रामप्रसाद वर्मा,भोला,भुल्लन विश्वकर्मा,लल्लन बिंद, सुनीता राजभर,आदि ने विचार प्रगट करते हुए सरकार से मांग किया कि शिक्षा,स्वास्थ्य का राष्ट्रीयकरण किया जाय।बैठक में 15 फ़रवरी तक सदस्यता नवीनीकरण समाप्त करने एवं23को रेवसा ब्रांच का वार्षिक सम्मेलन निश्चिचित किया गया।अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...