मैजिक चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

गाजीपुर। जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव में एक मैजिक चालक ने रविवार की रात फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक के बेटे ने अपने पिता की  मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया है  वहीं सोमवार की सुबह शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई। शव को थाने में रखकर ग्रामीण मृतक के परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। ऐसे में  माहौल तनावपूर्ण हो गया। मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता (54) रविवार की रात घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। उसके बेटे और बेटी के मुताबिक 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर आ रहा था। अचानक बाइक सवार एक नाबालिग  उसकी मैजिक से टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने मैजिक गाड़ी को कब्जे में ले लिया और उसके पिता से रिश्वत की मांग करने लगे मृतक के बेटे ने बताया की रामपुर मांझा थाने में तैनात सिपाही गौरव नायक द्वारा बार बार रिश्वत की मांग के साथ साथ उसके पिता को प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे तंग आकर उसके पिता ने आत्महत्या कर लिया घटना की जानकारी होते ही सैदपुर के विधायक अंकित भारती के प्रतिनिधि व पिता ओपी भारती ने मृतक  के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया और एक लाख रुपए का चेक एवं 10 हजार की नगद राशि परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में सौंपी ।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...