तहसीलदार ने हाईवे निर्माण में आई आपत्तियों का किया निस्तारण

सैदपुर (गाजीपुर) : सैदपुर से सादात वाया मरदह तक बन रही 124 डी हाईवे के निर्माण के दौरान काश्तकारों की आ रही समस्याओं को लेकर दावे व आपत्तियों का निस्तारण गुरुवार की दोपहर एक बजे मुख्य राजस्व अधिकारी व तहसीलदार द्वारा किया गया। 15 काश्तकारों की समस्याओं को सीआरओ ने सुना और उनकी समस्या का निस्तारण किया।काश्तकारों का आरोप था कि नेशनल हाईवे के निर्माण में उनका मकान जा रहा है। सभी 15 काश्तकारों द्वारा ऐसे ही दावे किए जा रहे थे। ऐसे में उनकी समस्या के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग की टीम लेखपाल राहुल मौर्य के साथ पहुंची और वहां दो स्थानों पर नापी की गई। जमीन का सीमांकन कराकर वहां पत्थर गाड़कर निशान लगाया गया। सीमांकन के बाद सभी पक्ष संतुष्ट हो गए। सीआरओ आदि लोगों को समझा बुझाकर रवाना हो गए। तहसीलदार ने बताया कि एनएच के निर्माण के दौरान आए दावे व आपत्तियों के निस्तारण के मद्देनजर अधिकारी पहुंचे थे और सभी काश्तकारों की बात सुनकर वहां सीमांकन कराया और उनकी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए संतोषजनक कार्यवाही की। बताया कि एनएच निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद था जो अब सुलझ गया है। तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, पीएलबी रणजीत कुशवाहा, प्रधान रजई यादव आदि थे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अनुसूचित जाति का आरक्षण मांग को लेकर मांझी समाज ने प्रदर्शन के साथ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आरक्षण नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब।...

आराजी लाइन ब्लाक पर बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधान संघ संगठन ने सफाई कर्मियों एवं मनरेगा मजदूर...

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...