वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का महारुद्राभिषेक प्रारंभ

(गाजीपुर): सैदपुर ब्लाक के बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव धाम पर आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में आयोजित तीन दिवसीय सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार संग शुभारंभ हुआ। बिछुड़न नाथ महादेव धाम परिसर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्त्रियों और पुरुषों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। भव्य एवं आकर्षक मंच पर वैदिक आचार्यो ने महा शिवलिंग का पूजन अर्चन जलार्चन और रुद्राभिषेक कर श्रद्धालुओं को अनुसरण करने को निर्देशित किया। आचार्य सोमेश ने कहा कि यह शिवलिंग निर्माण कोई नवीन परंपरा सृष्टि के प्रारंभ से ही चली आ रही परंपरा है। इस महा रुद्राभिषेक को करने का उद्देश्य संस्कार और संस्कृति की रक्षा की भावना है। सुश्री लक्ष्मीमणि शास्त्री ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस श्रद्धा एवं विश्वास के बिना सिद्ध पुरुष भी अपने ह्रदय में स्थित ईश्वर के दर्शन नही कर पाते। उन श्रद्धा रूपी पार्वती जी तथा विश्वास रूपी शंकर जी का हम पूजन कर रहे हैं। हम पर अपार भगवत्कृपा है वर्ना बिना भगवत्कृपा के सद्कार्यों में मन लगना ही संभव नही हैं। शिवलिंग निर्माण कोई साधारण प्रयोग नही है। इसी से माता पार्वती ने भगवान को पति के रूप में प्राप्त किया। भगवान राम ने रावण से महायुद्ध में विजय प्राप्त की थी। शिव भक्त बाणासुर ने सवा करोड शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान किया था। नवग्रह पूजन, सर्वदेव आहवाहन, गौरी गणेश पूजन संग सभी पार्थिव शिवलिंगों का जलाभिषेक कर श्रृंगार किया गया। तीन दिवसीय इस महारुद्राभिषेक में प्रतिदिन चालीस लाख शिवलिंग का निर्माण कर रुद्राभिषेक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग और जाति वर्ग के लोग सहभागिता कर रहे है। रविवार को इस महा रुद्राभिषेक में खाद्य सुरक्षा, औषधीय प्रसाशन एवं आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा भी शिवार्चन करेंगे। मंच का सफल संचालन शिवम दुबे ने किया। साध्वी नीलमणि शास्त्री, डॉ बालकृष्ण पाठक, अरुण प्रकाश सिंह, जोगेन्दर सिंह, जयप्रकाश सिंह, रामभद्र पाठक, जितेंद्र सिंह रहे।

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं

उपेंद्र उपाध्याय बलिया /तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र...

मातलदेई मे चोरों का कहर जारी पुलिस के गस्त पर उठते सवालिया निशान

उपेंद्र उपाध्याय राजातालाब/ राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत...

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने दर्ज की छेड़खानी का मुकदमा जाँच शुरू

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-वाराणसी के हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में...

शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है…के एल पथिक

उपेंद्र उपाध्याय वाराणसी/-महान दार्शनिक व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन...